वाराणसी, मई 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से भिखारीपुर स्थित प्रबंध निदेशक कार्यालय पर सोमवार को फिर बिजलीकर्मियों ने हल्ला बोला। तीन घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रस्तावित निजीकरण का विरोध किया। प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान हुई सभा में आरके वाही ने कहा कि निजी कम्पनियों की हीलाहवाली और सुरक्षा उपकरणों की समुचित व्यवस्था न करने से करंट लगने से बिजलीकर्मी घायल हो रहे हैं। घायल कर्मचारी को देखने या उसके परिवार से मिलने न तो ऊर्जा मंत्री पहुंचे और न ही बिजली बोर्ड का कोई बड़ा अधिकारी। इससे बिजलिकर्मियों के प्रति उनकी उदासीनता स्पष्ट है। मायाशंकर तिवारी ने कहा कि ऊर्जा मंत्री केवल निजी कम्पनियों के हितों की रक्षा में ऊर्जा विभाग का निजीकरण करना चाहते है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिस प्रदेश के आईए...