बोकारो, जुलाई 12 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के करगली वाशरी के समीप स्थित एक निजी कंपनी कार्यालय का ग्रिल तोड़कर लाखों नगदी की चोरी किए जाने की सूचना है। इस संबंध में थाना द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार करगली वाशरी के आठ नंबर बंकर के समीप रेलवे के कार्यों में लगे ठेका कंपनी एलाईड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय मे लगी खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। कंपनी के इंचार्ज के द्वारा कार्यालय में रखे डेढ़ लाख नगदी सहित कई कीमती सामग्री की चोरी की गई। इंचार्ज ने बताया कि कार्यालय बंद था। बावजूद इसके परिसर में कर्मी यहां रह रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...