वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग अब फोन या फिर व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिये ही नहीं, ई-मेल पर धमकी भरे संदेश भेजकर डिजिटल अरेस्ट के प्रयास में लगे हैं। कई लोगों के निजी ई-मेल पर इस तरह के संदेश आ रहे हैं। इसमें गलत काम में संलिप्तता की बात कहते हुए डराकर रिप्लाई करने और संपर्क करने के लिए कहा जा रहा है। सिगरा के अमन कुमार को एक ई-मेल प्राप्ता हुआ। इसमें पता साइबर क्राइम पुलिस मुख्यालय, एमएसओ बिल्डिंग, जेपी एस्टेट, नई दिल्ली 1100 लिखा है। लिखा है कि आपकी तत्काल प्रतिक्रिया आवश्यक है। इसमें बताया गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो, अनुसंधान एवं विश्लेषण प्रभाग की ओर से जारी किया गया एक अदालती आदेश आपके इंटरनेट ट्रैफिक के खिलाफ है। आप अपने इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर अश्लील फिल्म देख रहे हैं, जिसमें नाबालिगों के लिए...