श्रावस्ती, जनवरी 28 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के कस्बा इकौना में निजी नंदिनी हॉस्पिटल संचालित है। सोमवार की रात चोरों ने अस्पताल में घुस कर बाइक व लैपटाप पार कर दिया। अस्पताल के प्रबंधक ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर चोर की तलाश कर रही है। नंदिनी हास्पिटल के प्रबंधक डा देवेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने तहरीर देकर बताया कि अस्पताल साईं मंदिर भिनगा रोड पर संचालित है। सोमवार रात गेट नंबर दो को तीमारदारों के आने-जाने के लिए खुला रखा गया था। रात में चोर अन्दर घुस आया और दो मोबाइल फोन चार्जर, एक लैपटॉप व बाहर खड़ी एक बाइक चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...