लखनऊ, जुलाई 21 -- गलत इलाज से मासूम की मौत का आरोप लगाया ठाकुरगंज का मामला, पुलिस ने परिवारीजनों को शांत कराया लखनऊ, संवाददाता। ठाकुरगंज की दूध मंडी स्थित एक निजी अस्पताल में मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवारीजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित परिवारीजन से प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच के लिए सीएमओ को सूचना भेजने का आश्वासन दिया है। ठाकुरगंज जंगली पीर बाबा की मजार के नजदीक रहने वाली सोमैया ने बताया कि बेटे जियान (तीन) को बुखार था। सोमैया ने भाई मो. रफी के साथ निजी अस्पताल में जियान को भर्ती कराया। भर्ती के बाद जियान को अस्पताल में आराम मिल गया था। रफी ने बताया कि रविवार शाम को डॉक्टर ने 50 हजार रुपए का इंजेक्शन लगाने को कहा। बच्चे की मां सोमैया ने किसी तरह से लोगों की मदद...