मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एसकेएमसीएच के पास स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को बिल को लेकर मरीज के परिजनों ने हंगामा किया। मामले की शिकायत परिजनों ने अहियापुर पुलिस से की। सूचना पर थाने की एसआई पुष्पा कुमारी निजी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई और मरीज को एसकेएमसीएच भेजवाया। उन्होंने परिजनों को कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन देने को कहा। इस दौरान कई मरीजों व उनके परिजनों ने दलालों द्वारा उनको निजी अस्पताल लाने की शिकायत की। इस पर पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया। पीड़ित कांटी थाना के गोविंद फुलकाहां निवासी 28 वर्षीय विनोद कुमार 30 नवंबर को ट्रैक्टर की ठोकर से जख्मी हो गया था। उसे स्थानीय लोगों की मदद से मड़वन पीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज क...