काशीपुर, अक्टूबर 12 -- काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल में नर्स का कार्य करने वाली लापता हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में व्यक्ति ने बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री ज्योति मुरादाबाद रोड स्थित एक आई हॉस्पिटल में नर्स का कार्य करने के लिए रोजाना आती जाती है। 28 सितंबर शाम सात बजे वह अस्पताल से अपने घर नहीं पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...