सोनभद्र, जनवरी 11 -- सोनभद्र/बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी मुख्य बाजार में संचालित निजी संजीवनी सर्जिकल हास्पिटल की शनिवार की देर शाम जांच करने के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संचालक ने अभद्रता की। इतना ही नहीं जानकारी के बाद कवरेज करने के लिए गए पत्रकारों के साथ भी गाली-गलौज की गई। इस मामले में पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट हास्पिटल के सह नोडल अधिकारी डा. गुरु प्रसाद अपने टीम के साथ शनिवार की शाम दुद्धी क्षेत्र में निजी अस्पतालों की जांच करने के लिए गए थे। आईजीआरएस पर संजीवनी हास्पिटल की शिकायत की गई थी, जिसके बाद उसकी जांच की जा रही थी। जांच करने की जानकारी होते ही संचालक की तरफ से कई लोगों को अपने हास्पिटल पर बुला लिया गया था। जांच के दौरान टीम के साथ संचालक ने अभद्...