फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। बिजली विभाग का निजीकरण किए जाने की चल रही कवायद को रोकने के लिए कर्मचारियों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है। शनिवार को सांसद नरेश उत्तम पटेल को ज्ञापन देकर निजीकरण रोकने की मांग की। साथ ही निजीकरण वाले स्थान पर पावर कार्पोरेशन का धन हड़पने का भी आरोप लगाया गया है। बिजली कर्मियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (42 जनपदों) में किए जा रहे बिजली के निजीकरण करने का निर्णय लिया गया है जिसको निरस्त करवाया जाए। बताया कि पूर्व में आगरा शहर की विद्युत व्यवस्था निजी संस्था टोरंट पावर कंपनी को फ्रेंचाइजी के रूप में सौंपी गई थी। जबकि वहां पावर कारपोरेशन का 2200 करोड़ रुपए का बिजली का राजस्व का बकाया था। निजी कंपनी के करार में बकाया धनराशि वसूल ...