सोनभद्र, अगस्त 3 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मुख्य सचिव को पत्र लिख पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल निरस्त करने की मांग की है। कहा कि निजीकरण का निर्णय निरस्त होने पर द्विगुणित उत्साह के साथ बिजली कर्मी और बेहतर उपभोक्ता सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा है कि निजीकरण के नाम पर प्रदेश में बहुत बड़ा घोटाला होने जा रहा है। सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है। बिजली कर्मचारियों का यह विश्वास है कि आप निजीकरण की लूट के नाम पर चल रही इस प्रक्रिया में तत्काल हस्तक्षेप करेंगे और निजीकरण का निर्णय निरस्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करेंगे। कहा कि निजीकरण की प्रक्रिया विवादास्पद रही है। इससे पूर्व संघर्ष समिति ने आन्दोलन के 250 दिन पूरे होने पर 04 अगस्त को व्या...