संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बिजली विभाग के कर्मियों ने शनिवार को निजीकरण के विरोध में अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया। कहा कि हम लोग कई माह से निजीकरण के विरोध में धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार का रुख पूर्व जैसा ही है। लेकिन हम लोग अपने हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बिजली कर्मियों से कहा कि वे त्योहारों के मद्देनजर अगले दो माह तक बिजली आपूर्ति और उपभोक्ताओं सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर अटेंड करें। निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन में हम शुरू से ही किसानों और उपभोक्ताओं को साथ लेकर चल रहे हैं। अतः त्योहारों में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ध्यान रहे अगले दो माह पितृ पक्ष, नवरात्र, रामलीला, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे अति महत्वपूर्ण पर्व हैं। इस दौरान बिजल...