सोनभद्र, मई 15 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को शुक्रवार को एनर्जी टास्क फोर्स की हरी झण्डी मिल सकती है। निजीकरण को लेकर 16 मई को प्रात: बजे से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी है। इस बैठक में यूपी पावर कारपोरेशन द्वारा नियुक्त टांजेक्शन एडवाइजर द्वारा तैयार किये गये स्ट्रेटजी पेपर-बिडिंग डाक्यूमेंट प्रस्तुत किये जायेंगे और माना जा रहा है कि यदि कोई तकनीकी समस्या नही आयी तो एनर्जी टास्क फोर्स बिडिंग डाक्यूमेंट जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर देगी। बैठक में चेयरमैन यूपीपीसीएल और एमडी पावर कारपोरेशन व उत्पादन निगम के अतिरिक्त टास्क फोर्स के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे। इस बीच निजीकरण का विरोध कर रही बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति सभी अधिकारी- कर्मचारियों को टास्क फोर्स की बैठक को लेकर ...