संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन पर हड़ताल थोपने और औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने के कारण बिजली कर्मियो ने एससी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सभी को आरोप है कि एनर्जी टास्क फोर्स की मीटिंग में निजी घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। जिसका विरोध जारी रहेगा। संघर्ष समिति ने पावर कारपोरेशन के प्रबंधन पर ऊर्जा निगमों में औद्योगिक अशांति का वातावरण बनाने और शांतिपूर्वक आंदोलनरत बिजली कर्मियों पर जबरदस्ती हड़ताल जैसी स्थिति थोपने का आरोप लगाया है। बिजली कर्मचारियों ने सायं 5 बजे विरोध में प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. मुकेश गुप्ता ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन और शीर्ष प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वे निजीकरण के विरोध मे...