बस्ती, जून 6 -- बस्ती। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बस्ती का निजीकरण के विरोध में 190 वें दिन धरना गुरुवार को भी जारी रहा। अभियंता, जेई व बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में जमा होकर विरोध-प्रदर्शन किया। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक निजीकरण को लेकर पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से लिए गए निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है, धरना-प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशर्फी लाल, पंकज कुमार, वागीश गुप्ता, अनंत यादव, प्रभाकर कुमार, सुनील यादव, जेई अवनीश गुप्ता, अमित शर्मा, संजीव पांडेय, विजय कुमार, अभय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...