बागपत, जून 4 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने निजीकरण के विरोध में मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित 132 केवीए बिजलीघर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेताचनी दी। इस अवसर पर सहायक अभियंता रजत गुप्ता व सहायक अभियंता सीताराम ने कहा कि ऊर्जा निगम में निजीकरण का निर्णय स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस अवसर नरेन्द्र प्रताप, राकेश ढाका, रवि प्रकाश, सोमेश्वर दयाल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...