संतकबीरनगर, अगस्त 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बिजली कर्मचारी संयुक्त समिति के तत्वाधान में सरकार के निजीकरण के प्रयास का विरोध जताया। कर्मचारियों ने कहा कि निजीकरण के नाम पर विभाग में लूट करने की योजना बन चुकी है लेकिन हम सब इस प्रयास को सफल नहीं होने देंगे। सरकार से इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इं. राजेश कुमार ने कहा कि संघर्ष समिति ने निधि नारंग को सेवा विस्तार देने का पत्र भेजने के मामले में डॉक्टर आशीष गोयल पर गंभीर आरोप लगाया है। ऐसा लगता है कि पॉवर कारपोरेशन का अध्यक्ष रहते हुए डॉक्टर आशीष गोयल ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन के महामंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। निजी घरानों का हित देख रहे हैं। 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निधि नारंग के कार्यकाल को बढ़ाए जाने के...