मिर्जापुर, जून 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर रविवार को भी नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने विरोध सभा कर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के नाम पर छह माह से हो रहे अनियमितताओं पर ऊर्जा मंत्री से चुप्पी तोड़ने की मांग की। साथ ही पावर कारपोरेशन के चेयरमैन की नाक नीचे हो रहे घाटालों को लेकर अभियंताओं और कर्मचारियों के दमन पर रोष जताई। संघर्ष समित के संयोजक दीपक सिंह पटेल ने कहा कि आंदोलन के दौरान आम उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं होनी दी जाएगी। कहा कि चार जून को प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...