प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- निजीकरण के खिलाफ एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन बिजली इंजीनियरों ने शुरू कर दिया है। बमरौली डिवीजन में बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति के संयोजक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार को एक मांग पत्र भेजा गया है। इसमें समिति ने पावर कारपोरेशन द्वारा दिये गए आरएफपी डाक्यूमेंट पर आयोग की आपत्तियों पर कारपोरेशन के जवाब सुनने से पहले अपनी राय रखने का समय मांगा है। वीरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि अगर विद्युत नियामक आयोग प्रतिनिधिमंडल को समय नहीं देता है तो सैकड़ों कर्मचारी आयोग मुख्यालय पर मौन प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, जवाहर लाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...