संतकबीरनगर, जून 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बिजली कर्मियों ने निजीकरण को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि हम जो धरना दे रहे हैं उसमें उपभोक्ताओं को परेशान करने की मंशा नहीं है। इस भीषण गर्मी में सभी लोग पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं जिससे कि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर निजीकरण के विरोध में विगत 195 दिन से लगातार आंदोलन चल रहा है। बिजली कर्मियों ने आन्दोलन के साथ सुधार के संकल्प को व्यक्त करते हुए 31104 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। विद्युत कर्मी निजीकरण के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं किंतु प्रारंभ से ही संघर्ष समिति का...