प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। निजीकरण के खिलाफ एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बमरौली डिविजन में सोमवार को इंजीनियर और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभयनाथ राय, अनुज सिंह, अरुण सिंह, विद्याशंकर राय, जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर, अभय यादव, शिवब्रत, दिव्येश सविता आदि प्रदर्शन में शामिल रहे। मुख्यमंत्री से अपील की है कि पावर कॉर्पोरेशन मनमाने ढंग से हजारों पदों को समाप्त करने के मामले में तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करें, अन्यथा पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था ध्वस्त करने पर आमादा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...