वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर शनिवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जनजागरण सभा की गई। बिजलीकर्मियों को बिजली के निजीकरण के प्रति जागरूक किया गया। वक्ताओं ने बताया कि 22 जून को लखनऊ में होने वाली बिजली महापंचायत में अधिक से अधिक कर्मचारी शामिल होंगे। निजीकरण का विरोध करेंगे। बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में 22 जून को लखनऊ में हो रही बिजली महापंचायत में देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मंच के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कहा कि निजीकरण के पीछे हो रहे भ्रष्टाचार पर चर्चा और निगरानी के लिए ट्रान्सपेरेंसी इंटरनेशनल इण्डिया के कार्यकारी निदेशक और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी महापंचायत ...