अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को भी निजीकरण का विरोध हुआ। समिति ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की। संयोजक राहुल बाबू कटियार ने कहा निजीकरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें, जिससे देश के अन्य हिस्सों में विफल हो चुके निजीकरण के प्रयोग को उत्तर प्रदेश की जनता पर न थोपा जाए। कर्मचारी 240 दिन से इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों ने अथक परिश्रम कर 65 दिनों तक चले महाकुंभ में एक पल के लिए भी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान नहीं आने दिया। आंदोलनरत रहते हुए भी बिजली कर्मियों ने भीषण गर्मी के दौरान लगातार बेहतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने का प्रयास किया। सह संयोजक पियूष सारस्वत ने कहा कि बिहार में निजीकरण का प्रयोग किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके प...