सोनभद्र, जून 9 -- अनपरा,संवाददाता। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की राष्ट्रीय कोर कमेटी ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण का टेंडर होते ही देश भर के 27 लाख बिजली कर्मी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। यह भी निर्णय लिया कि उत्तर प्रदेश में चल रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में आगामी 02 जुलाई को देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। निजीकरण की प्रक्रिया के विरोध में आगामी 09 जुलाई को तमाम बिजली कर्मी निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे। केंद्र सरकार से मांग भी की है कि किसानों, आम घरेलू उपभोक्ताओं और गरीब उपभोक्ताओं के व्यापक हित में केंद्र सरकार तत्काल हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश में चल रही बिजली की निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराए। कोर कमेटी ने पावर कार्पोरेशन प्रब...