गाजीपुर, जुलाई 10 -- सैदपुर। केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों और श्रमिक-विरोधी श्रम सुधारों के खिलाफ बुधवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में तहसील क्षेत्र के बैंक और एलआईसी के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा सहित एलआईसी का कार्यालय सुबह से ही बंद रहा। इस दौरान शाखा पर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारियों ने सरकार की निजीकरण, विनिवेश और ठेका प्रथा को बढ़ावा देने वाली नीतियों को जनता और श्रमिकों के हितों के खिलाफ बताया। उनका आरोप है कि ये नीतियां संपत्ति को कुछ उद्योगपतियों के हाथों में सौंप रही हैं, जिससे महंगाई, बेरोजगारी और असुरक्षा बढ़ रही है। नए लेबर कोड्स को भी श्रमिक अधिकारों के लिए खतरा बताया गया। वही एलआईसी (भा...