संतकबीरनगर, अप्रैल 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मियों ने निजीकरण का विरोध किया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में बिजली कर्मियों ने धरना दिया। संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी इंजीनियर राजेश कुमार ने कहा कि निजीकरण का पूरे प्रदेश में विरोध किया जा रहा है। सभी कर्मचारी अपनी मांग पूरी होने तक विरोध करते रहेंगे। मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999 और ट्रांसफर स्कीम 2000 के अंतर्गत बिजली कर्मियों को रियायती बिजली की सुविधा प्रदान की गई है। इसका गजट नोटिफिकेशन है। एक तरफा ढंग से मीटर लगाकर रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करना निजीकरण की दिशा में एक कदम है। सुनील प्रजापति कहा कि ट्रांजैक्शन कंसलटेंट के चयन हेतु निविदा डालने वाली एक कंपनी...