चमोली, अक्टूबर 31 -- चमोली जिले के निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में भालुओं की दहशत लगातार बढ़ रही है। यहां रात को भालू गोशालाओं को तोड़कर वहां बंधे मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। भालुओं के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। पिछले दस दिनों के भीतर भालू गांव के दो तोकों में तीन मवेशियों को मार चुका है ग्रामीणों ने कहा शिकायत करने पर भी वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है। गांव में वन विभाग की कोई हलचल नहीं है। जिससे भालू बैखोफ होकर मवेशियों को मार रहा है। महिलाएं भालू की डर से अपने खेतों और जंगल में घास लेने भी नहीं जा पा रही हैं। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार की देर रात को भालुओं ने गाड़ी गांव के कांथलीतोक में हीरा सिंह गड़िया की गोशाला को तोड़कर भालू वहां बंधे बैल को मार दिया। शुक्रवार को सुबह तक भी बैल अधमरा था। इससे पूर्व गांव के नेवातोक में विक्रम सिंह, विरे...