लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- ऐतिहासिक झोलहू बाबा मेले का सोमवार को पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने फीता काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने मेले में पहुंचकर क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआ की। उन्होंने कहा कि झोलहू बाबा मेला सामाजिक सद्भाव, कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल है। जो वर्षों से सभी समुदायों को जोड़ने का काम कर रहा है। इस अवसर पर छैलबिहारी पांडे, रामबिलास गुप्ता, राममनोहर, पूर्व प्रधान अजय कुमार गुप्ता, दिग्विजय गुप्ता, रमेश चंद्र तिवारी, योगेश दीक्षित उर्फ मोनू, योगेन्द्र, संदीप, प्रदीप, प्रमोद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। कोतवाल महेशचंद ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तर...