लखनऊ, अगस्त 10 -- निगोहां। निगोहां में रक्षाबंधन पर हुए पांच हादसों में आठ लोग चोटिल हो गए। निगोहां थाने के सामने शनिवार को दो बाइकों में हुई टक्कर में बाइक सवार शीबू, बहन रीता, मोबिन चोटिल हो गए। वहीं, भगवानपुर मोड़ के पास पिकअप की टक्कर से बछरावां निवासी रामकली चोटिल हो गईं। उधर शनिवार रात में मस्तीपुर वैन ने मजदूर सुजीत कुमार को टक्कर मार दी। साथ ही उतरावां पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर में डीहा निवासी बाइक सवार रईस की पत्नी रेशमा टक्कर लगने नहर में जा गिरी। नहर से बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर सुदौली मोड़ पर निगोहां के कांटा करौंदी निवासी बाइक सवार नन्हकऊ डिवाइडर से टकरा कर पलट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...