लखनऊ, जुलाई 3 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहां के बघौना गांव स्थित खेल मैदान पर अवैध कब्जे की कोशिश को प्रशासन ने सख्ती से रोक दिया। गांव के ही श्रीकृष्ण द्वारा खेल मैदान पर मिक्सर मशीन व शटरिंग लगाकर अवैध निर्माण शुरू कराया जा रहा था। तहसील की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। टीम के लौटने के बाद दबंगों ने दोबारा काम शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने फिर शिकायत की तो एसडीएम मोहनलालगंज अंकित शुक्ला ने राजस्व टीम और पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया और शटरिंग व मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया। एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि अवैध निर्माण को रोक कर सामान जब्त कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...