सोनभद्र, अगस्त 21 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के एनएससी में हुई तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में निगाही परियोजना टीम चैम्पियनशिप की विजेता बनी जबकि जयंत टीम उपविजेता रही।| प्रतियोगिता टीम चैंपियनशिप एवं एकल श्रेणियों में खेली गयी जिसमें एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से 13 टीमों ने भाग लिया। इस अंतर क्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता में 7 मैच खेले गए जिनमें 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया। एकल प्रतिस्पर्धा में निगाही से अंकित गुप्ता पहले स्थान पर एवं शैलेंद्र विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर, जयंत से आशुतोष मिश्रा तीसरे स्थान पर, अमलोरी से अरुनेन्द्र अवधिया चौथे स्थान पर एवं निगाही से सुधाकर सिंह पांचवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण), एनसीएल राजेश त्रिवेदी, सीएमएस, एनएससी, डॉ. पंकज कुमार, कंपन...