पटना, नवम्बर 28 -- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय में 30 नवंबर को सेवानिवृत्ति होने वाली पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अनुपम कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र ठाकुर के सम्मान में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगरानी के महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी के साथ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...