फिरोजाबाद, मई 15 -- नगर निगम में निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली नहीं सुधर रही है। दफ्तर से फाइल गायब होने के कई बार आरोप लगने के बाद भी निर्माण विभाग का रवैया है। एक बार फिर से निर्माण विभाग में फाइल गायब होने का आरोप लगाया है। ठेकेदार का कहना था कि पिछले कई वर्ष से उन्हें इसी तरह गुमराह किया जा रहा है लेकिन अभी तक फाइल का कोई अता पता नहीं। जबकि नगर आयुक्त भुगतान से संबंधित आदेश कर चुके हैं। मां पीतांबरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर सत्येंद्र यादव ने बताया कि उनकी फर्म ने टेंडर के अनुसार उनके द्वारा वर्ष 2022 में दतौजी स्थित शौचालय का निर्माण कार्य कराया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी फर्म को अभी तक को इस कार्य का भुगतान नहीं किया है। पीड़ित का कहना है कि भुगतान के लिए वह पिछले कई वर्ष से विभाग के चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक भु...