गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी की 9वीं बैठक शनिवार सुबह 11 बजे नवनिर्मित भवन के कान्फ्रेन्स कक्ष में होगी। बैठक में फरवरी माह में दिवंगत दो पूर्व पार्षदों सुनील सिंह एवं रेवती रमण दास के हुए आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा महापौर की अनुमति से लाए गए अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। महापौर ने कार्यसमिति के सभी सदस्यों से नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...