गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के नगर निगम (एमसीजी) के लिए एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने पार्षदों की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए, सदन की बैठक को अब एक दिन की बजाय दो दिन तक आयोजित करने का निर्देश दिया है। यह महत्वपूर्ण बदलाव इसी माह के अंत में आयोजित होने वाली अगली बैठक से लागू होगा। निगम पार्षदों ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के सचिव एवं आयुक्त को कहा कि निगम की सदन की बैठकें तय समय पर नहीं होती है और बैठक में सिर्फ कुछ ही एजेंडों पर बात होती है पार्षद अपनी बात तक नहीं कह पाते हैं। पार्षदों का तर्क था कि एक दिन की सीमित बैठक में उनके पास अपने वार्ड की समस्याओं और विकास कार्यों को विस्तार से रखने का पर्याप्त समय नहीं होता, जिसके कारण कई अहम सम...