मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर भवन में बुधवार को 11:30 बजे दिन में होने वाली निगम बोर्ड की बैठक हंगामेदार हो सकती है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इसको लेकर बीते 22 सितंबर को नगर आयुक्त ने एसडीओ (पूर्वी) व नगर डीएसपी को पत्र लिखा था। पत्र में 19 सितंबर को दर्ज कराई गई प्राथमिकी (उप नगर आयुक्त व पार्षद भिड़ंत का मामला) को लेकर बैठक में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका जताई है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल (महिला पुलिस के साथ) और एक-एक पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती का अनुरोध किया है। छह एजेंडों पर होगा विचार : बैठक में कुल छह एजेंडों पर विचार होगा। इनमें दरभंगा की तर्ज पर वार्ड पार्षदों को सचिव देने का प्रस्ताव भी शामिल है। निगम...