हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर नगर निगम नैनीताल रोड स्थित एमबी कॉलेज के सामने रजत जयंती पार्क बनाएगा। इसके लिए शुक्रवार को मेयर गजराज बिष्ट ने निगम के कार्मिकों के साथ पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन छोटे पार्कों को एक कर नया पार्क बनाने का निर्णय लिया गया। नए पार्क में फूड कोर्ट, सेल्फी, चिल्ड्रन पार्क के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। नौ नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर इसे लोगों के लिए खोला जाएगा। वहीं इससे पहले निगम के संचालित स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां कार्यरत कार्मिकों ने अपनी समस्याएं रखी। इस पर मेयर बिष्ट ने जल्द समस्या दूर करने के साथ स्कूल की व्यवस्थाएं ठीक करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सहायक अभियंता नवल नौटियाल, गणेश...