रुडकी, जुलाई 1 -- बारिश की वजह से जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। हालांकि, जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से मोटर पंप और जेटिंग मशीन लगाई है। रुड़की में दो दिन लगातार बारिश हुई है। इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव है। कुछ जगह तो पानी निकल गया है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। कृष्णानगर की गली नंबर-16, शिवपुरम, सुभाष नगर रोड और मोहनपुरा आदि में पानी भरा हुआ है। नगर निगम अब इन इलाकों में पंप लगाकर जलभराव से निजात दिलाने का प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...