मधुबनी, जुलाई 1 -- मधुबनी। नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में अच्छी पहल की है। लगभग 30 लाख रुपये की लागत से नगर निगम ने एक छोटा पोकलेन मशीन खरीदा है, जिससे अब गली-मोहल्लों की तंग और संकरी नालियों की सफाई संभव हो सकेगी। इससे पहले सफाई के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाता था, लेकिन उसका आकार बड़ा होने के कारण वह गलियों में प्रवेश नहीं कर पाती थी। महापौर अरुण राय ने बताया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। छोटे पोकलेन के इस्तेमाल से अब हर वह जगह साफ हो सकेगी जहां जेसीबी नहीं पहुंच पाती थी। यह सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और तेज बनाएगा। नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की अधिकांश नालियां संकरी हैं, जिससे अंदर से सफाई करना एक बड़ी चुनौती थी।

हिंदी हिन्दु...