गुड़गांव, मई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान ने अब और अधिक रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट एनफोर्समेंट टीम ने सरहौल, सेक्टर-18 व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने रेहडिय़ां, पटरी, खोखे, ढाबे, साइन बोर्ड, अस्थाई टपरीनुमा व टीनशेडनुमा स्ट्रक्चर सहित विभिन्न प्रकार के अवैध निर्माणों को हटाया। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया और उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित और नागरिकों के लिए सुगम बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी ...