गुड़गांव, जून 10 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के अपने उद्देश्य के तहत लगातार विशेष अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को निगम की टीमों ने इंदिरा कॉलोनी, सेक्टर-52, हंस एन्क्लेव, सेक्टर-33, इनॉक्स मॉल, राजेंद्रा पार्क और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सड़कों, फुटपाथों, बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के तहत, सड़कों और फुटपाथों पर बनी अवैध दुकानें, रैंप, ठेले और अन्य प्रकार के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। निगम के अनुसार, यह कदम आमजन की सुविधा, सुगम यातायात और शहरी सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में यह कार्रवाई नोडल अधिकारी और जिला नगर योजनाकार आरएस बाट के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि...