गया, मई 16 -- बिहार कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने शुक्रवार को 69 एजेंडे पर मुहर लगाई है। सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह है कि गया शहर अब गया जी के नाम से जाना जाएगा। जबकि गया नगर निगम में दो वर्ष पहले ही गया के नाम गया जी बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाया गया था। नगर निगम के मेयर डॉ. विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व पूर्व डिप्टी मेयर सह सशक्त स्थाई समिति सदस्य डॉ. मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि उनका और सभी पार्षदों का प्रयास से यह संभव हो पाया है। 14 मई 2022 को बोर्ड की बैठक में लिया गया था निर्णय 14 मई 2022 में मेयर गणेश पासवान एवं पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव व पार्षदों के सर्वसहमति से ऐतिहासिक धर्मनगरी गया का नाम बदलकर 'गयाजी' करने के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था। उसके बाद इस प्रस्ताव को राज्य व केंद्र सरकार को भेजा गया...