फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने बकाया प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी को लेकर तेज अभियान तेज कर दिया है। तीन दिन में निगम ने टैक्स बकाएदारों की 156 प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई की है। अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार चल रहा है। निगम प्रशासन पिछले लंबे समय से बकायेदारों को नोटिस, मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से टैक्स जमा कराने की अपील कर रहा है, लेकिन अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम की टीमों ने पिछले तीन दिनों में शहर के विभिन्न जोनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 156 प्रॉपर्टी को सील कर दिया। इन प्रॉपर्टियों पर करीब 4 करोड़ 12 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया था। निगम के सभी ...