रुडकी, सितम्बर 16 -- नगर निगम ने मंगलवार को गंगनहर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाट पर झाडू लगाकर वहां कूड़ा एकत्रित कर पानी से घाट की धुलाई भी की गई। अभियान के दौरान निगम के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अभियान की शुरूआत नगर निगम के सामने स्थित गंगनहर के संत रविदास घाट से हुई। पूरे घाट की अच्छे से सफाई की गई। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि निगम की ओर से दो अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रांत सिरोही, सफाई निरीक्षक मंसा नेगी, सफाई नायक राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...