बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। नगर निगम की ओर से संपत्ति कर समाधान कैम्प अभियान के तहत मंगलवार को जोन 3 के सुरेश शर्मा नगर में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान कुल 18 करदाताओं की बिल त्रुटियों संबंधी शिकायतें आईं जिसमें 16 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया वहीं 20 करदाताओं से 3.58 लाख रुपये की धनराशि निगम कोष में जमा कराई गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि समय-समय पर नागरिकों की सुविधा के लिए समाधान शिविरों का सतत आयोजन किया जा रहा है, जिनमें करदाताओं को बिल संबंधी त्रुटियों का त्वरित निस्तारण एवं कर भुगतान की पारदर्शी सुविधा प्रदान की जाती है। करदाताओं से अपील है कि वे समाधान शिविरों का लाभ उठाकर समय पर अपने कर का भुगतान करें एवं अधिरोपित ब्याज व दंड से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...