गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम ने कूड़ा निस्तारण नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को कचरे के अंतिम निपटान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने की। इस बैठक में शहर के बल्क वेस्ट जनरेटरों और कचरा प्रबंधन समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि कचरे का अंतिम निपटान केवल नगर निगम द्वारा अधिकृत स्थानों पर ही किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कचरे को सूखे, गीले व हानिकारक श्रेणी में अलग-अलग करना कचरा प्रबंधन की पहली और अनिवार्य शर्त है। उन्होंने स्पष्ट किया...