हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। नगर निगम की टीम ने ईदगाह के पास से सिंधी चौराहे तक फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। निगम की टीम पहुंचते ही सड़क पर सामान रखकर बेच रहे व्यापारियों में भगदड़ मच गई। टीम ने सड़क से एक ट्रॉली सामान जब्त किया। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान शुरू हो गया है। शनिवार को बाजार में सड़क पर सामान लेकर बेच रहे कारोबारियों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई की। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि मौके पर अतिक्रमण और अवैध रूप से लगाए जाने वाले ठेलों पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...