मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम टीम द्वारा महानगर में फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। शुरुआत बुध बाजार से की गई। यहां पर चार लोगों का जुर्माना भी काटा गया। इसके बाद टीम के सदस्यों के द्वारा दिल्ली रोड और कांठ रोड से अतिक्रमण हटाने कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि फुटपाथ पर कब्जा करने वाले लोग खुद ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसे खाली कर दें। वरना नगर निगम कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमण करने वालों की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...