मुरादाबाद, मई 6 -- नगर निगम टीम कोतवाली पुलिस के साथ मंगलवार को टाउन हॉल के आसपास के क्षेत्र में तैनात रही। सुबह दस से शाम पांच बजे तक टीम ने मंगल बाजार नहीं लगने दिया। अन्य जिले से आए व्यापारी बिना दुकान लगाए ही वापस लौट गए। इसके अलावा टीम ने बर्तन बाजार में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगर निगम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश कुमार गौतम ने बताया कि मंगलवार को अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करके यह बाजार लगता है। इससे पूरे दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। स्कूली बस, एंबुलेंस और कार्यालय आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। पूर्व में भी कई बार बाजार को बंद कराया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...