मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता होल्डिंग के पैमाने पर टॉप-3 में नगर निगम के आखिरी नंबर के तीन वार्ड शामिल हैं। इनमें अव्वल वार्ड संख्या 49 में सबसे अधिक 2199 मकान हैं। दूसरे नंबर पर वार्ड 48 और तीसरे नंबर पर वार्ड 47 है। अहम पहलू यह भी है कि विकास के पैमाने पर ये तीनों वार्ड पिछड़े हुए हैं। इन वार्डों के रिहायशी इलाकों में सड़क, नाला, स्ट्रीट लाइट से लेकर पानी तक की बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर के सभी 49 वार्डों में होल्डिंग को लेकर हुए सर्वे के बाद यह सच्चाई सामने आई है। इससे पता चला है कि कुल 19 वार्डों में एक हजार से कम मकान हैं। इनमें वार्ड 3, 4, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 22, 25, 26, 37, 39, 42, 43 और 44 शामिल हैं। इनमें सबसे कम वार्ड संख्या 11 में सिर्फ 522 घर हैं। चालू ...