नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम ने सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण कार्य, प्रदूषण नियंत्रण व सड़कों से धूल प्रदूषण हटाने जैसे कार्यों के लिए नई मशीनें अपने बेड़े में शामिल किया है। निगम मुख्यालय में मंगलवार को 17 बैकहो लोडर और दो सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निगम के अनुसार, मशीनों के शामिल होने से एमसीडी के बैकहो लोडर बेड़े की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। बैकहो लोडर की प्रति यूनिट लागत 33.28 लाख रुपये है। एमसीडी में सुपर सकर यूनिटों की कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है। इस अवसर पर महापौर राजा इकबाल सिंह, स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा, निगम आयुक्त अश्वनी कुमार, स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह तंवर और पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने इन मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना ...